JoKE 1:
एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल
आया ।
लड़की - क्या आप शादीशुदा हैं ?
आदमी- नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की - तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी |
थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर से कॉल
आया ।
लड़की - क्या आप शादीशुदा हो ? आदमी - हाँ, पर आप कौन ?
लड़की - तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज़ ।
आदमी - सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है । लड़की - बीवी ही हूँ कुत्ते, आज तो बस तू घर
आजा ।
Joke 2:
अध्यापक (छात्र से)- बताओ! काल कितने प्रकार के होते हैं?
छात्र- काल 3 प्रकार के होते हैं
अध्यापक- ओके, अब बताओ 3 प्रकार के काल कौन से हैं?
छात्र ने जवाब दिया- जी, डायल काल, मिस काल और रिसीव काल.
Joke 3:
घर में पूजा चल रही थी…
पंडित जी ने पांच पान के पत्ते मंगाए.
मैंने ताश की गड्डी से पांच पान के पत्ते लाकर दे दिए.
फिर पापा ने मेरी पूजा की….
JOke 4:
एक बार पप्पू डबल डेकर बस में चढ़ गया!
कन्डक्टर ने उसे उपर भेज दिया.
थोड़ी ही देर में पप्पू भागता हुआ नीचे आया..
कंडक्टर- क्या हुआ?
पप्पू- साले मरवाएगा क्या? उपर तो ड्राईवर ही नही है
Joke 5:
शिक्षिका- ओये इधर आ काम है
चपरासी- मैडम प्लीज आप मुझे मेरे नाम से बुलाया कीजिये
शिक्षिका- माफ करना, क्या नाम हे तुम्हारा?
चपरासी- प्राणनाथ
शिक्षिका- ये नाम रहने दो घर पर किस नाम से पुकारते हे तुम्हे?
चपरासी- बालम नाम से
शिक्षिका- ओ हो, मुहल्ले वाला नाम बताओ
चपरासी- साजन कहते हैं सब मुझे
शिक्षिका- में तुम्हे तुम्हारे सरनेम से बुलाऊंगी, सरनेम बताओ
चपरासी- स्वामी
शिक्षिका बेहोश….
You may also like
राजस्थान में हेलिकॉप्टर टूरिज्म की शुरुआत! रेगिस्तान से किलों तक आसमानी सफर, पर्यटन-रोजगार को मिलेगी नई रफ्ता
ब्रिक्स देशों पर अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने की ट्रंप की धमकी पर चीन ने क्या कहा
सर्वश्रेष्ठ माइलेज वाली एसयूवी: जानें कीमत और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350: जानें कीमत और विशेषताएँ
'मेरी फिक्र मत करो, देश के लिए अच्छा करो', कैंसर पीड़ित बहन ज्योति का आकाश दीप को भावुक संदेश